युवा शक्ति क्लब ने मनाया गुरु पर्व

X
बिजौलियाँ(दीपक राठौर) कस्बे के सामाजिक संगठन युवा शक्ति क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष निजी विद्यालयों के शिक्षकों के सम्मान में आयोजित किया जाने वाला गुरु पर्व आज विजयवर्गीय मांगलिक भवन में आयोजित किया गया। इसमें विनोद पारीक, सीमा यादव, बलवंत जैन, राकेश राठौर , वीरा विजयवर्गीय, नीलिमा ईनाणी रमा जोशी, मुकेश संनाढय, डिंपल राठौड़, शर्मिला गौड, ज्योति महावर और कमला गौड का माल्यार्पण कर श्री फल भेंट किया।
इस अवसर पर अशोक विजयवर्गीय प्रवीण विजयवर्गीय, ललित चावला, महावीर सेन, कमलेश कोली, हितेंद्र राजोरा, महावीर सेन जगदीश बिल्लू, घनश्याम कानावत, राजेश पाराशर, किशन शर्मा, रमेश प्रजापत मुकेश, धाकड़, ओम प्रकाश धाकड़, संजय कोली, लोकेश चित्तौड़ा, पंकज सोनी, सुनील खटीक, एकलिंग कोली, अतुल जैन, नरेश सिंह तंवर, गोरी कसेरा और ज्योत्सना चित्तौड़ा मौजूद रहे।
Next Story