मसानिया भैरुनाथ मंदिर में भक्ति के साथ मनाया जाएगा गुरू पूर्णिमा महोत्सव

भीलवाड़ा। आषाढ़ मास की पूर्णिमा 10 जुलाई को गुरू भक्ति की प्रेरणा देने वाला पर्व गुरू पूर्णिमा महोत्सव शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र में श्री पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में उत्साह से मनाया जाएगा।भक्तगणों द्वारा तैयारियां शुरू हो गई है।

गुरूपूर्णिमा पर सांय 7:15 से 8:15 बजे तक कीर्तन, सांय 8:15 बजे से भक्तों द्वारा गुरू पूजन होगा। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर भगवान भैरुनाथ व कालिका माता का विशेष श्रंगार किया जाएगा। मंदिर परिसर को भव्य सजाया जाएगा। रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि गुरू पूर्णिमा पर सभी भक्तों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई जाएगी। आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही।

Next Story