श्री सांवलिया सेठ मंदिर, नोगांवा में गुरु पूर्णिमा से जन्माष्टमी तक होंगे विशेष आयोजन

भीलवाड़ा। श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट, नोगांवा की बैठक मंगलवार को माधव गोशाला स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में हुई। ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आगामी दो माह तक चलने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। ट्रस्ट के महामंत्री कैलाश डाड ने बताया कि इस वर्ष जन्माष्टमी पर मंदिर में वृंदावन की भव्य चलित व विद्युत झांकियां सजाई जाएंगी। भक्तगण इन मनमोहक झांकियों के दर्शन 15 और 16 अगस्त को कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा मंदिर परिसर तिरंगे की रोशनी और झंडियों से सजाया जाएगा, जो देशभक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा। डाड ने बताया कि वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकार इस दौरान फूल बंगला सजाएंगे, जिससे मंदिर का सौंदर्य और भी बढ़ जाएगा। सावन मास के दौरान पूरे महीने ठाकुर जी के झूला दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे भक्तगण भगवान के मनमोहक स्वरूप का दर्शन कर पाएंगे। इन सभी आयोजनों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिनमें स्वागत, प्रचार, स्वच्छता, मंदिर दर्शन, चरण पादुका पूजन और अल्पाहार निर्माण समिति प्रमुख हैं। बैठक में 3 सितंबर को जलझूलनी एकादशी पर लगने वाले मेले को लेकर भी कार्य योजना तैयार की गई। मेला समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी राकेश तिवारी को सौंपी गई है, जबकि जितेंद्र को सह-प्रमुख बनाया गया है। कूपन वितरण में हितेश तिवारी को प्रमुख, गौशाला दर्शन में सूरज सिंह, बाबूलाल, पंचगव्य दवा राजकुमार, महेंद्र, भोजन निर्माण श्रवण सेन, अल्पाहार निर्माण मदन धाकड़, टेंट लाइट गोपाल इनानी सुनील नवाल, पेयजल व्यवस्था के लिए लघु उद्योग भारती के शंभू काबरा व संजीव चिरानिया को जिम्मेदारी दी गई है। मंदिर सजावट गिरिराज काबरा की देखरेख में होगा। अभिषेक की व्यवस्था भंवरलाल दरगढ़ देखेंगे। स्वच्छता समिति में अनिल गहलोत पुर को शामिल किया गया। कार्यालय पूछताछ राम प्रकाश काबरा, वाहन पार्किंग व्यवस्था रजनीकांत आचार्य व टीम करेगी। इन आयोजनों से क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल रहेगा। कार्यक्रम के दौरान दुपहिया व चोपैया वहां मंदिर से 1 किलोमीटर दूर खड़े रहेंगे और मंदिर में आने व जाने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी।

Next Story