बजरी खनन को लेकर नाथड़ि‍यास के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बजरी खनन को लेकर नाथड़ि‍यास के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा । जिले के खैराबाद ग्राम पंचायत के नाथड़ियास ग्राम में अवैध बजरी खनन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध बजरी खनन को रोकने और गांव में हो रहे हादसों को रोकने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध बजरी भरे ट्रैक्टर ट्रॉले गांव में तेज गति से गुजरते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध बजरी खनन न केवल गांव की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और गांव में हो रहे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा, "हम कई बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। हमारे गांव में अवैध बजरी खनन के कारण कई हादसे हो चुके हैं और हमारी जान जोखिम में पड़ रही है।

इस मौके पर संपत प्रजापत सुरेश पटेल रामलाल गुर्जर सावर प्रजापत मुकेश गुर्जर सांवर भगवान वैष्णव प्रहलाद गुर्जर सांवर बारवाल गोपाल गुर्जर सुरेश बारवाल गोवर्धन गुर्जर रामनिवास गुर्जर सांवर फामडा शंकर गुर्जर सोनू गुर्जर जगदीश सालवी छोटू सेन सांवर हडवा शिवराज गुर्जर काना गुर्जर मौजूूद थे।

Next Story