अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद युवक की मौत, हृदयघात की जताई आशंका

भीलवाड़ा बीएचएन। उप नगर पुर में मंगलवार को एक युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। पुलिस ने हृदयघात से मौत की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण सामने आ पायेंगे7

पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक ताराचंद ने बताया कि प्रताप नगर थाने के बीलिया निवासी नारायण लाल 34 पुत्र प्यारचंद गाडरी मंगलवार को पुर में ग्यारस माता मंदिर के पास दरी की धुलाई कर रहा था। जहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। नारायण को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

Next Story