शिवराज के स्वास्थ्य की कहानी बनी लोगों के लिए प्रेरणा

भीलवाडा, । राज्य सरकार द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत शम्भुगढ़, पंचायत समिति आसीन्द में आयोजित शिविर ने एक और जिंदगी में आशा की नई किरण जगाई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के साथ ही 17 विभागों की सहभागिता के साथ जरूरतमंदों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की गईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सीपी गोस्वामी के अनुसार इस शिविर में उपस्थित रहे शिवराज पुत्र श्री मांगीलाल शर्मा (उम्र 60 वर्ष), निवासी शम्भुगढ़, जो पिछले सात महीनों से खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे। निजी अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद कोई राहत नहीं मिली। ऐसे में ग्राम की एएनएम दक्षिता शर्मा ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसीन्द पर जांच कराने की सलाह दी। जांच में क्षय रोग की पुष्टि हुई। शुरुआती चिंता के बावजूद, स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा उन्हें उचित परामर्श, देखभाल और शम्भुगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क दवाइयों सहित उपयोगी पोषण सामग्री की सुविधा निक्षय पोषण योजना के तहत उपलब्ध कराई गई। शिवराज ने नियमित रूप से दवा का सेवन किया और आवश्यक परहेज़ भी अपनाया।
अन्त्योदय शिविर में पहुंच शिवराज ने पुनः अपनी आवश्यक जांचे करवाई तो चिकित्सकों ने पहले से बेहतर सुधार देखा। स्वास्थ्य विभाग की टीम से स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी प्राप्त होने पर शिवराज ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि यह सब सरकार की योजनाओं में प्राप्त निशुल्क दवाओं व समय समय पर पोषण सामग्री प्राप्त होने से संभव हो पाया है। इस दौरान उसे निक्षय मित्र बनी एएनएम दक्षिता शर्मा द्वारा पोषण सामग्री का वितरण किया।
इसके लिए उसने सरकार के साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया और अधिकाधिक जरूरतमंद लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान भी किया।