शहीद स्मारक पर पैरामेडिकलकर्मियों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) आज जयपुर शहीद स्मारक पर संविदा कर्मचारियों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ जिसमें सयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले, भीलवाड़ा से सैंकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी इस धरने स्थल पर पहुंचे अपनी मांगों को लेकर, भीलवाड़ा जिला कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा व जिला महासचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष के साथ 7 सदस्यों की कमेटी सचिवालय गई,जहां अपनी मांग पत्र सौंपा गया जिसमे बताया गया कि पिछले विधानसभा सत्र में जो 4000 हजार नर्सिंग ऑफिसर और 1500 पैरामेडिकल स्टाफ की घोषणा हुई पद बढ़ोतरी के साथ उसका नोटिफिकेशन जल्द जारी करें और यह भर्ती 10,20,30 मैरिट बॉन्स अंक के आधार पर करवाने के लिए बात रखी। इस दौरान भीलवाड़ा से मोनू शेख़, कमलेश शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश गुर्जर, वसीम, मोहन, तरुण आदि शहीद स्मारक धरने स्थल पर पहुंचे।