भीलवाड़ा में सीकर के युवक की सडक़ हादसे में मौत

भीलवाड़ा बीएचएन । भीलवाड़ा बाइपास पर बुधवार दोपहर सडक़ हादसे में सीकर जिले के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाकर परिजनों को सूचना दी है। पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा।
पुर थाने के दीवान गजराज ने बताया कि नेशनल हाइवे 48 पर स्थित लक्ष्मीपुरा पुलिया के पास बुधवार दोपहर घटित सडक़ हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पास आधार कार्ड मिला, जिसमें अजित सिंह 35 पुत्र मालीराम निवासी वार्ड नंबर 8 बुद्धि की ढाणी, श्रीमाधोपुर, जिला सीकर का पता लिखा था। इसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने पर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायगा। प्रारंभिकतौर पर यह बात भी सामने आई कि यह युवक भीलवाड़ा में टाइल्स से संबंधित कार्य कर रहा था।