अवैध शराब की दुकानों को बंद करने की मांग, दरीबा और कोटडी के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अवैध शराब की दुकानों को बंद करने की मांग, दरीबा और कोटडी के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा । देर रात ग्यारह से बारह बजे तक खुलने वाली अवैध रूप से संचालित शराब की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया गया है कि आबकारी विभाग ने ललित सुवालका नामक एक व्यक्ति को शराब बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि यह लाइसेंस जिंदल रोड पर स्थित एक दुकान के लिए था, लेकिन इसका उपयोग अवैध रूप से जिंदल रोड के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर किया जा रहा है। विशेष रूप से, ग्राम दरीबा में एक दुकान और माताजी का खेड़ा में एक दुकान, तथा ग्राम कोटडी में दो दुकानें और कोटडी चौराहे पर एक दुकान एवं किशनपुरा रोड पर इसी लाइसेंस से अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं। अवैध दुकानों के कारण क्षेत्र में शराबियों के बीच लड़ाई-झगड़े की वारदातें बढ़ गई हैं। इसके अलावा, गांव की महिलाओं के साथ अप्रिय घटनाये होने की भी आशंका है। ग्रामीणों ने कहा कि इन अवैध दुकानों को बंद नहीं किया गया, तो गांव में गंभीर वारदातें हो सकती हैं।

अवैध रूप से संचालित ठेकों के विरुद्ध ग्रामवासियों द्वारा कई बार राजस्थान जन संपर्क पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। लेकिन आबकारी विभाग के कर्मचारियों से पूर्व सूचना मिलने पर दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर देता है, और बाद में विभाग को खुली दुकान न मिलने पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती।

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई कर अवैध रूप से संचालित दुकानों को बंद करने के आदेश आदेश प्रदान करें।

Next Story