रेड़वास पूर्व सरपंच धीरज सिंह का निधन

X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के निकटवर्ती रेड़वास ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच का आज गुरुवार को निधन हो गया । रेड़वास ग्राम पंचायत के सरपंच रहे धीरज सिंह का आज निधन हो गया, वो लम्बे समय से बिमार चल रहे थे । धीरज सिंह पूर्व विधायक व पूर्व राज मंत्री धीरज गुर्जर के गरीब माने जाते हैं । धीरज सिंह के निधन से कांग्रेस पार्टी में शौक की लहर छा गई ।।
Next Story