गुरलां मे गुरु पूर्णिमा पर करियर वर्क शॉप व छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

गुरलां मे गुरु पूर्णिमा पर करियर वर्क शॉप व छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित
X

भीलवाड़ा। रा. बा. उ. मा. विद्यालय गुरलां मे गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर करियर वर्क शॉप तथा 10 वीं बोर्ड की छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति यधानी द्वारा बताया गया कि सत्र 2024-25 में 10वीं बोर्ड की छात्राओं ने प्रथम अंजली गुर्जर (93.17%) द्वितीय स्थान आम्बिका सुवालका (१1.00%) तथा तृतीय स्थान महिमा वैष्णव (83.00%) ने प्राप्त किये। विद्यालय की छः छात्राओ ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किये एवम् 28 में से 23 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। विद्यालय में संचालित कला संकाय के तीनो विषय हिन्दी साहित्य, इतिहास एवं गृह विज्ञान के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टॉफ द्वारा 45 टेबल, 55 स्टूल भेंट किये गये। प्रधानाचार्य यधानी द्वारा बोर्ड छात्राओं एवं समस्त गुरुजनो को तिलक व पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया एवं सभी गुरुजनो सुरेन्द्र कौशिक, पूजा चौधरी, अनिता राज पांड्या, कौशल्या तेली, एकता जोशी, यशपाल सिंह, प्रियंका शर्मा, मधु छीपा, आशा धोबी, तृप्ति बाला शर्मा, एवं पवन विश्नोई को धन्यवाद दिया।

Next Story