गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित

गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित
X

भीलवाड़ा कार्यालय प्रतिलिपि कोहिनूर सेवा समिति के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य पर रेलवे स्टेशन स्थित सेठ गजाधर मानसिंह का धर्मशाला पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना से शुरू हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान की प्रदेश उपाध्यक्ष मधु पांडे थी वही अध्यक्षता रायन्स इंटरनेशनल अकैडमी की डायरेक्टर सरोज तिवारी ने की।. कार्यक्रम में गुरु महिमा पर आधारित एक से बढ़कर एक नृत्य की भाव भंगिमाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया, सर्वप्रथम आदित्य एंड पार्टी द्वारा वेलकम सोंग "स्वागत श्रीमानआज आपका"... भावना, भाग्यश्री,नेहा, जानवी, निकिता ने ."गुरु जैसा कोई नहीं*पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देकर हाल में उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। वही निकिता प्रियांशी अंजलि किरण ने " बन ठन चली देखो व जाती वे जाते रे"प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी, मीना लक्ष्कार ने "जग घुमिया तेरे जैसा ना कोई"डांस डायरेक्टर प्रियंका कपूर ने सत्यम-शिवम- सुंदरम पर नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति देकर वाह-वाह लूटी। मैडम रीना छाता, उरजीत छाता,जीविका,पायल, अंजलि, किरण,निहारिका, चीकू, नेहा ने भी प्रस्तुति दी।

कवि ब्रिज सुंदर सोनी, कवि अतुल कास्ट, बालकवी अनय महेश्वरी, बैंक अधिकारी,रमेश चौहान,शहर अध्यक्ष रामचंद्र मुंद्डा ने भी बेहतरीन प्रस्तुतिया देकर जबरदस्त रंग जमाया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन कवि रामनिवास रोनी राज ने किया। इस अवसर पर सलाहकार सत्यनारायण जोशी, दीनबंधु खत्री,बालू राम अग्रवाल, लायंस क्लब की डॉक्टर अनीता आर्य, बिंदु त्रिवेदी, खुशबू बैरागी, चेतन शर्मा, तरुण छाता, आराध्या शर्मा आदि मौजूद थे अंत में श्री मानव हित सन्स्था के जिला अध्यक्ष प्रियांशु पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story