नगर निगम का खोदा गड्ढा बना मुसीबत !

X
भीलवाड़ा (राजेश जीनगर)। शहर के बीचोंबीच गोलप्याऊ चौराहे पर नगर निगम द्वारा दो महीने पहले खोदा गया गड्ढा अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नगर निगम गड्ढा खोदकर भूल गई है, जिसके चलते राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात के मौसम में गड्ढे से निकाली गई मिट्टी चौराहे पर फिसलने का कारण बन रही है। इससे दुपहिया वाहन चालकों को संभलकर निकलना पड़ रहा है। बीच चौराहे पर निकले लोहे के सरिए किसी बड़े हादसे को न्योता देते नजर आ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम से जल्द से जल्द इस गड्ढे को भरने की मांग की है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Next Story