होटल संचालक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत

X
By - bhilwara halchal |12 July 2025 1:25 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के सुभाषनगर थाना इलाके में बीती रात एक होटल संचालक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।
हैडकांस्टेबल मोहम्मद हुसैन ने बताया कि माताजी का खेड़ा भिनाय निवासी घीसूलाल 54 पुत्र देवकरण गुर्जर अभी यहां मालोला चौराहा क्षेत्र में रहकर राजीव गांधी ऑडिटोरियम के आस-पास चाय की होटल चलाता था। बीती रात घीसू की अचानक तबीयत बिगड़ गई। घीसू को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने शव का पोस्टमार्टम व पुलिस कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया।
Next Story
