पौधे लगा सरपंच प्रतिनिधि ने ली सुरक्षा की जिम्मेदारी, तारबंदी की घोषणा

पौधे लगा सरपंच प्रतिनिधि ने ली सुरक्षा की जिम्मेदारी, तारबंदी की घोषणा
X

शक्करगढ़ । राजकीय प्राथमिक विधालय भीमपुरा में जन प्रतिनिधियों एसएमसी अध्यक्ष एवम छात्र छात्राओं ने अभिभावकों के साथ हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत विधालय प्रांगण एवम खेल मैदान में 500 से ज्यादा पौधे लगा सुरक्षा की जिम्मेदारी ली ।

संस्था प्रधान बाबूलाल रैगर ने बताया कि‍ स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल मीणा ने पौधो की सुरक्षा के लिए तीन दिवस में विधालय परिसर एवम खेल मैदान की तार बंदी के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की एवम तीन दिवस में कार्य चालू कराने की बात कही। एसएमसी अध्यक्ष भेरू सिंह कानावत ने विधालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिय पूरे सत्र में समस्त शिक्षण सामग्री ( बेग , पेंसिल ,पेन , कॉपी,ज्यामिति बॉक्स ,इत्यादि) खर्चा निर्वाहन करने के साथ 15 अगस्त के दिन विधालय में वाटर कूलर भेंट करने घोषणा की । वार्ड पंच दयाराम मीना सहित समस्त ग्राम वासी मोजूद रहे।

Next Story