ट्रेन की चपेट में आई गाय की मौत, चार दिन से हो रही घटनायें

X
By - bhilwara halchal |12 July 2025 8:21 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के गायत्री आश्रम के पीछे पांडू का नाला स्थित रेलवे ट्रैक पर शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। गौसेवकों का कहना है कि चार दिन में यह पांचवी दुर्घटना है।
सूचना पर श्री राम गौसेवा समिति के सदस्य गौसेवक राजेश गुर्जर, कान्हा उर्फ पीयुष,जसराज,राम लखन ,कमलेश ,विकास ,रघुवीर,शिव ,आकाश मौके पर पहुंचे।
Next Story
