फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार व टेंपो को टक्कर मारकर खाई में पलटी कार, दो घायल

X
By - bhilwara halchal |12 July 2025 8:34 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। उदयपुर हाइवे स्थित मुजरास टोल प्लाजा के नजदीक शनिवार को तेज रफ्तार कार एक फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार व लोडिंग टेंपो को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल भिजवा दिया गया।
कारोई थाने के दीवान देबीलाल ने बताया कि मुजरास टोल से आगे स्थित परमेश्वरी फैक्ट्री के बाहर शनिवार को एक कार व लोडिंग टेंपो खड़ा था। इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने खड़ी कार व टेंपो को टक्कर मार दी। इसके बाद यह कार करीब 100 फीट आगे जाकर खाई में पलट गई। कार में दो लोग सवार थे, जो घायल हो गये। घायलों को हाइवे एंबुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया गया।
Next Story
