महाराणा प्रताप एवं गुरु वशिष्ठ पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा गुरु वशिष्ठ एवं महाराणा प्रताप पुरस्कार हेतु प्रशिक्षकों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत में बताया कि इन पुरस्कारों हेतु राजस्थान के मूल निवासी प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। गुरु वशिष्ठ पुरस्कार हेतु ऐसे प्रशिक्षक जिनसे प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने विगत चार वर्षो में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है इसके पात्र होंगे। खिलाड़ियों द्वारा नॉन ज्यूडिशल स्टाम्प पेपर पर इस बात का प्रमाण पत्र देना होगा कि उन्हें इन्हीं प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है इसके अतिरिक्त समाचार पत्रों की कटिंग एवं प्रदर्शन संबंधी अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। इसी प्रकार महाराणा प्रताप पुरस्कार हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर अथवा राष्ट्रीय खेलों में विगत चार वर्षो में उत्कृष्ट पुरस्कार करने वाले खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को आवेदन पत्र राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष/ महासचिव, राज्य खेल संघ के अध्यक्ष/मानद सचिव, जिला खेल अधिकारी, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, खेल रत्न अवार्डी, अर्जुन अवार्डी, द्रोणाचार्य अवार्डी, महाराणा प्रताप अवार्डी, अथवा गुरु वशिष्ठ अवार्डी में से किसी एक द्वारा प्रमाणित करवाया जाना अनिवार्य होगा। और अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र परिषद की वेबसाइट www.rssc.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं। जयपुर मुख्यालय पर आवेदन की अंतिम दिनांक 31.07.2025 रखी गई है।
