गोवंश को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्राली मोटरसाइकिल पर पलटी

कबराड़िया राकेश जोशी. भीलवाड़ा रोड पर किसन्पुरा चोराये के निकट बुधवार की दोपहर जाली तिराहे से भगवानपुरा की तरफ जा रही सीमेंट पोल से भरी ट्रेक्टर ट्राली अचानक आये गौवंश को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल पर पलट गई । ट्राली में लदे सीमेंट पोल सड़क किनारे बिखर गए, घटना में , मोटरसाइकिल चालक बाल बाल बचा ।हादसे के बाद सड़क किनारे पड़े पोल को लोगो ने हटाकर दूसरे वाहन यातायात चालू कराया गया।

Next Story