सर्पदंश से एक युवक की मौत, एक अन्य की बिगड़ी हालत, कोर्ट के बाहर अचेत मिले व्यक्ति ने तोड़ा दम

By - bhilwara halchal |18 July 2025 2:27 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत बिगड़ गई। वहीं कोर्ट के बाहर अचेत मिले व्यक्ति ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कारोई थाने के दीवान मुकेश कुमार ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाले किशन 20 पुत्र माधु बैरवा को सांप ने डस लिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी तरह एक अन्य घटना शहर में बायोस्कोप के सामने कार गैराज पर हुई। जहां फारुख मोहम्मद 31 पुत्र अब्दुल हमीद को सांप ने डस लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
उधर, एमजीएच चौकी सूत्रों ने बताया कि कोर्ट के बाहर 55 वर्षीय एक व्यक्ति अचेत मिला। उसे 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
Next Story
