चंबल लाइन: एक साल बीत गया, ग्रामीणों को पानी का इंतजार

भीलवाड़ा। जिले के सहाड़ा तहसील के अरसीपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को एक साल पहले डाली गई चंबल पेयजल परियोजना की लाइन से अब तक पानी नसीब नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि घरों में कनेक्शन तो दिए गए हैं, लेकिन पानी की एक बूंद भी नहीं आई है।
ग्रामीणों ने बताया कि वे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और टैंकरों के जरिए पानी मंगवाने पर मजबूर हैं। उन्होंने चंबल परियोजना के तहत घरों में पानी पहुंचने की उम्मीद में एक साल इंतजार किया, लेकिन निराशा हाथ लगी। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चंबल विभाग को कई बार सूचित किया, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। करोड़ों रुपए की लागत से डाली गई लाइन का क्या फायदा, जब ग्रामीणों को पानी ही नहीं मिल रहा? यह सबसे बड़ा सवाल है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार जनता के लिए बड़ी योजनाएं और करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट तो देती है, लेकिन जमीनी स्तर पर ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी रहती है।
