माटी कामगारों हेतु जागरूकता शिविर एवं चयन प्रक्रिया सम्पन्न

माटी कामगारों हेतु जागरूकता शिविर एवं चयन प्रक्रिया सम्पन्न
X

भीलवाड़ा, । श्री यादे माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कारीगरों के लिए एक जागरूकता शिविर एवं पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। प्रजापति नवयुवक संस्था, भीलवाड़ा में चेयरमैन श्री प्रहलाद राय टाक के निर्देशन में गुरुवार को इसका आयोजन हुआ।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा हाल ही में की गई राज्य बजट 2025दृ26 की घोषणा के अनुपालन में यह आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक माटी कारीगरों को तकनीकी सहयोग व आधुनिक उपकरणों की सहायता प्रदान करने की योजना को स्वीकृति दी गई थी।

इस योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 10 माटी कारीगरों का चयन किया गया, जिन्हें निःशुल्क विद्युत चालित चाक और मिट्टी गूंधने की मशीन प्रदान की जाएगी। यह पहल राज्य सरकार द्वारा पारंपरिक शिल्प को प्रोत्साहन देने और स्थानीय कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

इस दौरान श्री यादे माटी कला बोर्ड सीईओ डॉ. राहुल राज ने कहा, “यह योजना मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शिता का परिणाम है, जिसके माध्यम से परंपरागत माटी कला से जुड़े श्रमिकों को तकनीकी संसाधन और आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है।”

इस शिविर में जिलेभर से आए माटी कामगारों ने भाग लिया और सरकार की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में संस्थापक प्रजापति नवयुवक संस्था श्री सुखदेव प्रजापति, संस्थान अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल प्रजापति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और चयनित कारीगरों को जल्द ही उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

Tags

Next Story