बड़लियास में ब्लॉक स्तरीय वाक्पीठ का आयोजन

बड़लियास में ब्लॉक स्तरीय वाक्पीठ का आयोजन
X

बड़लियास में ब्लॉक स्तरीय वाक्पीठ का आयोजन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव):- सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोटड़ी ब्लॉक स्तरीय वाक्पीठ का आयोजन हुआ, जिसमें माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान शामिल हुए । कार्यक्रम का उद्घाटन मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल व‌ कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा ने किया । इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पारीक व पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रचलित कर किया, विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का माला में सफा बनाकर स्वागत किया । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पारीक ने विद्यालय संचालक से जुड़े दिशा निर्देश दिए, सुबह के सत्र में वक्ता अरविंद शर्मा प्रधानाचार्य सांखड़ा रहे । ममता गोठवाल लसाडिया, सत्यनारायण शर्मा जीवा का खेड़ा, कौशल श्रृंगी मंशा ने वार्ता की । प्रतिष्ठा ठाकुर प्रधानाचार्य सवाईपुर ने प्रधानाचार्यो में नेतृत्व क्षमता विकास पर वार्ता की । इसके अलावा फारूक मोहम्मद अशोक रामदेव मेघवंशी छापने भी वार्ता की ।

Tags

Next Story