बड़लियास विद्यालयों में सवा करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

बड़लियास विद्यालयों में  सवा करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में गुरुवार को मांडलगढ़ विधायक द्वारा करीब सवा करोड़ के निर्मित कमरों का लोकार्पण, उद्घाटन व शिलान्यास किया, इस दौरान अन्य कई घोषणाएं भी की गई । गुरुवार को मांडलगढ़ विधायक बड़लियास के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में पहुंचे, जहां डीएमएफटी से 50 लाख की लागत से निर्मित 6 कमरों का लोकार्पण व उद्घाटन किया गया, वही इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया, इस दौरान विद्यालय परिवार के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया, वही विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी । इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे, यहां डीएमएफटी से 48 लाख की लागत से निर्मित 6 कमरों का लोकार्पण व उद्घाटन किया गया ।



इसके साथ ही डीएमएफटी 25 लाख की लागत से विद्यालय की मरम्मत के कार्यों का शिलान्यास भी किया गया । विद्यालय परिवार के द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर कर स्वागत सत्कार किया । विधायक ने बजट में क्रमोन्नत हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पट्टा सौपा, इसके साथ ही डीएमएफटी फंड के द्वारा बड़लियास से सवाईपुर रोड को चौड़ा करवाने की घोषणा की । इस दौरान कोटड़ी प्रधान ने 3 लाख की लागत से शौचालय निर्माण की घोषणा की । इस दौरान उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, पूर्व नंदराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, नंदराय मंडल उपाध्यक्ष लादू लाल व्यास, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, किसान नेता भंवर जाट, प्रधानाचार्या अरविंद कंसारा, प्रधानाचार्या करणी दान सिंह आदि कई मौजूद रहे ।।

Tags

Next Story