कंचन देवी कॉलेज के विद्यार्थी रहे बीसीए में अव्वल

भीलवाड़ा|पांसल रोड स्थित कंचन देवी कॉलेज के बीसीए तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने इस वर्ष शानदार परीक्षा परिणाम देकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्था में हर्ष और गर्व का वातावरण है। इस वर्ष परीक्षा में जिन विद्यार्थियों ने विशेष उपलब्धि प्राप्त की, उनमें भूमिका मंगलानी, सपना सुथार, मुस्कान शेख, मोनिका राठौड़, गुंजन प्रजापत, शुभम झा, यश जैन, और खुशी कुशवाह शामिल हैं। विशेष रूप से दो मूक-बधिर छात्रा उर्मिला शर्मा और चंद्रप्रभा चुंडावत भी सफलता प्राप्त करने वालों में शामिल रहीं। सभी विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की चेयरपर्सन शिखा भदादा ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और शिक्षकों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माधवी बग्गा ने कहा, “यह परिणाम विद्यार्थियों की लगन, अनुशासन और शिक्षकों की अथक मेहनत का परिणाम है।
