डोडा चूरा सप्लायर को एमपी से पकड़ा बागोर पुलिस ने

X
By - भारत हलचल |26 July 2025 8:08 PM IST
भीलवाड़ा, जिले की बागौर थाना पुलिस ने अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में फरार सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
बागौर थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि 17 जुलाई को पुर थाना प्रभारी ने समोड़ी निवासी नारायण लाल अहीर के कब्जे से एक कट्टे में भरा 12 किलो 600 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया था। पूछताछ में नारायण ने अफीम डोडा-चूरा एमपी नारायणगढ़ के रहने वाले हेमंत चौहान से खरीदना बताया था। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर एमपी से इसे गिरफ्तार किया।
Next Story
