केरिया ग्राम में कुत्तों का आतंक, पशुओं पर हमला लोगों में रोष
X
By - भारत हलचल |27 July 2025 7:14 PM IST
भीलवाड़ा ,(हलचल )जिले के केरिया ग्राम में कुत्तों के आतंक से लोग परेशान है, कुत्ते बिछड़ियों को अपना शिकार बना रहे हैं, अब तक आधा दर्जन बिछड़ियों पर हमला कर चुके हैं इनमें से कुछ की मौतें भी हुई है।
केरिया ग्राम निवासी मोतीलाल सैनी ने बताया कि बीती रात को कुत्तों ने उनके बाडे में घुसकर बछड़ी पर हमला किया ,जिससे वह जख्मी हो गई ,इससे पहले भी दो बार हमला कर चुके हैं ,उन्होंने बताया कि इससे पूर्व लक्ष्मी लाल, हस्तीमल जैन, बंसीलाल सुथार आदि के बाडे में भी गाय की बछड़ियों और पाडी पर हमला किया। जिससे कुछ की मौतें भी हुई है सैनी ने आवारा कुत्तों से मुक्ति दिलाने की मांग की है
Next Story
