मांडल विधायक की सीएम से मुलाकात:: जोनल प्लान ई-2 में गड़बड़ियों और बजरी माफिया पर जताई चिंता, अफसरों पर कार्रवाई की मांग

जोनल प्लान ई-2 में गड़बड़ियों और बजरी माफिया पर जताई चिंता, अफसरों पर कार्रवाई की मांग
X

भीलवाड़ा. मांडल विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर भीलवाड़ा के अधिकारियो की कुछ भूमाफियाओं की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसमें पालड़ी जोनल प्लान ई-2 में जिन क्षेत्रों को पहले शामिल किया गया था, उन्हें अब बिना किसी कारण योजना से बाहर कर दिया गया है। खास बात यह है कि यह वही क्षेत्र हैं जहां सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसमें कई गड़बड़ियां हुई हैं। जोनल प्लान ई-2 को निरस्त किया जाए और फिर से ड्राफ्ट तैयार किया जाए जिससे आमजन और शहर के विकास को प्राथमिकता मिल सके।सीएम ने यूआईटी के ई-2 जोनल प्लान में हो रही गड़बड़ी की भीलवाड़ा प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।विधायक ने अवैध बजरी खनन और ब्लास्टिंग के मुद्दे भी मुख्यमंत्री के सामने रखे .



Tags

Next Story