शिव भक्तो ने निकाली सवाई भोज से दौलतगढ़ तक कावड़ यात्रा

आसींद मंजूर_ आसींद उपखंड क्षेत्र के दौलतगढ़ कस्बे के शिव भक्तो ने आज श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया इस कावड़ यात्रा की शुरुआत गुर्जर समाज के अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाई भोज भगवान देवनारायण जी के मंदिर परिसर के प्रेम सागर से मंत्रोचार के साथ कावड़ में जल भरकर हुई और सवाई भोज महंत श्री श्री 1008 सुरेश दास जी महाराज ने कावड़ की विधिवत पूजा अर्चना कर कावडियो को रवाना किया वही इस कावड़ यात्रा 15 किलो मीटर का पैदल यात्रा का रास्ता तय कर दौलतगढ़ कस्बे के धार्मिक स्थल उदयनाथ जी धूनी पर समापन होगा आज के इस कार्यक्रम में दौलत गढ़ कस्बे के बड़ी संख्या में शिव भक्तो सहित दौलत गढ़ कस्बे के समाज सेवी तेजवीर सिंह चुंडावत,विक्रम सिंह चुंडावत आसींद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार विश्नोई सहित आसींद थाने का जाप्ता मौजूद रहा।
