दिनदहाड़े बाइक चोरी

दिनदहाड़े  बाइक चोरी
X


रायपुर (हलचल)।

रायपुर कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। वरिष्ठ प्रेम शंकर सालवी की मोटर साइकिल उस समय अज्ञात चोर ले उड़े, जब वे खेत पर गएथे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेम सालवी ने हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल (RJ06BS4822) को रायपुर में कुलदीप त्रिवेदी के मकान के सामने, सड़क किनारे खड़ा किया था और खेत की ओर चले गए थे। वापस लौटने पर बाइक गायब मिली। उन्होंने आस-पास के क्षेत्र में काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लग सका।



Next Story