सगतपुरिया में चरक जयंती मनाई

सगतपुरिया में चरक जयंती मनाई
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) चरक जयंती के अवसर पर राजकीय आयुर्वेद औषधालय AHWC सगतपुरिया में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

डॉ सावित्री गोचर द्वारा पूजन कर शिविर का प्रारंभ किया गया । शिविर में बरसात के मौसम में होने वाले त्वचा रोग , प्रतिरक्षा तंत्र से संबंधित व्याधियां , बीपी , शुगर , बाल रोग , जीर्ण व्याधियों आदि रोगों का निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा उपचार किया गया । शिविर के अंत में वृक्षारोपण कर शिविर का समापन किया गया इस अवसर पर आयुर्वेद नर्स श्री मति मीना कुमारी मीणा परिचारक श्री हीरालाल बलाई योग प्रशिक्षक श्री चेतन प्रकाश लोधा तथा सीमा पारीक मंजू बारेट भंवर त्रिवेदी कांता त्रिवेदी महावीर जोशी चंद्रवीर सिंह ग्रामवासीआदी मौजूद रहे

Tags

Next Story