जिला कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगी को स्वयं की ओर से वितरित किया निक्षय पोषण किट

भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय पोषण किट वितरण योजना के तहत जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने स्वयं निक्षय मित्र बनकर टीबी उपचाररत रोगी को निक्षय पोषण किट वितरित किया ।
जिला कलेक्टर ने स्वयं निक्षय मित्र बनकर जिले के राजकीय कार्मिकों को भी टीबी मरीजों का निश्चय मित्र बनकर निशुल्क टीबी पोषण किट वितरित करने हेतु प्रोत्साहित किया जिससे कि भीलवाड़ा जिला टीबी मुक्त हो सके।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर संधु ने रोगी को पोषित आहार लेने और टीबी की दवाएं पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रति प्रतिबद्ध है और इस अभियान के तहत जिले में टीबी रोगियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने टीबी रोगी को समय-समय पर अपनी जांच कराने और पोषित आहार लेने के लिए आग्रह किया।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में आज तक कुल 1952 निक्षय मित्र रजिस्टर्ड कर दिए गए हैं और कुल 3140 निक्षय पोषण किट वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर को आश्वस्त किया कि इस अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत टीबी रोगियों को निक्षय मित्र से जोड़कर सतत रूप से प्रगति की जाएगी।
