माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में चार सूत्रीय मांग पत्र को लेकर क‍िया प्रदर्शन

माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में चार सूत्रीय मांग पत्र को लेकर क‍िया प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा। माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में आज छात्र नेता चन्द्रवीर सिंह कानावत के नेतृत्व में छात्रों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

फाल्गुन प्रजापत ने बताया कि छात्रों की प्रमुख मांगें ज‍िनमें महाविद्यालय में BCA संकाय (BCA Faculty) शुरू किया जाए। B.A. और BSC में 50% सीटें बढ़ाई जाएं ताकि अधिक छात्रों को प्रवेश मिल सके। MDS विश्वविद्यालय (MDS University) और महाविद्यालय में राजस्थानी भाषा में M.A. पाठ्यक्रम शुरू किया जाए ताकि छात्र अपनी मातृभाषा में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा के लिए फोटो-कॉपी मशीन लगाई जाए।

छात्रों ने प्राचार्य संतोष आनंद को ज्ञापन सौंपा, जिन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ पाराशर, छगन माली, युवराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, अंकित चौधरी, अनिकेत, आजाद सिंह, करण सिंह, विशाल जाट, देवेन्द्र सिंह, रविराज सिंह, शिवराज सिंह, बिन्दु जाट, नारायण शर्मा, अक्षत शर्मा, दयाल सिंह, गजराज सिंह, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरामकृष्ण, भावना, सागर, नरेंद्र सैनी, सागर मीणा, अंकित आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Tags

Next Story