सांसद प्रयास रंग लाया, अब चेतक एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, सुरक्षा होगी मजबूत

भीलवाड़ा हलचल। दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। चेतक एक्सप्रेस में अब जल्द ही एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगाए जाएंगे, जिससे यात्रा अनुभव और अधिक आरामदायक और सुरक्षित हो जाएगा। यह संभव हो पाया है भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल की पहल से, जिन्होंने संसद में मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस विषय पर चर्चा की।
सांसद अग्रवाल ने दशकों पुराने कोच हटाकर एलएचबी कोच लगाने की मांग की, जिस पर रेल मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
एलएचबी कोच क्यों खास?
बेहतर सुरक्षा मानक
कम कंपन और शोर
उच्च गति पर भी स्थिरता
यात्रियों को अधिक आरामदायक अनुभव
चेतक एक्सप्रेस भीलवाड़ा से दिल्ली के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन है। लंबे समय से यात्री इसके पुराने डिब्बों को लेकर असंतोष जता रहे थे। अब एलएचबी कोच के लगने से यह ट्रेन न केवल आधुनिक बनेगी बल्कि इसका संचालन भी अधिक सुरक्षित होगा।
रेल मंत्री से सांसद अग्रवाल की यह मुलाकात यात्रियों के हित में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
