श्री कामधेनु बालाजी क़ो चढ़ाया राखियो का चोला

X
भीलवाड़ा,भाई बहिन के अटूट प्रेम एवं रिश्ते के पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर राखियो से श्री कामधेनु बालाजी का चोला श्रृंगार किया गया |
मंदिर पुजारी जगन्नाथ ने बताया कि रक्षा बंधन पर्व पर सुखाड़िया नगर कोटा बाई पास रोड पर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यो एवं स्थानीय निवासियो द्वारा श्री कामधेनु बालाजी क़ो प्रताप सिंह जी के माध्यम से राखियो का भव्य चोला चढ़ाया गया एवं भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया |
Next Story
