गंगापुर में विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा

गंगापुर में विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा
X

गंगापुर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गंगापुर में नांदशा चौराहे से एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा को नायब तहसीलदार प्रेमचंद भील ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई अंबेडकर सर्किल पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को प्रदर्शित करते हुए उत्साह के साथ नजर आए। जिसमें चंपालाल भील, मानक चंद राजकुमार भील ,रमेश कुमार सुरेश ,भेरूलाल ,बद्रीलाल ,चंदूलाल ,देवीलाल भील ,शिवलाल विनोद ,रोशन ,सुरेश भील मुकेश भील, गोवर्धन लाल भील ,प्रकाश भील ,कालू भील, मथुरा लाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित रहे।

Tags

Next Story