कोयंबटूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन शुरू, सितंबर तक पांच फेरे ,यात्रियों को मिलेगा फायदा

भीलवाड़ा ।पश्चिम रेलवे ने त्योहारों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कोयंबटूर से जयपुर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई है पश्चिम रेलवे ने दक्षिण भारत के कोयंबटूर से राजस्थान के जयपुर तक विशेष ट्रेन चलाने की पहल की जिसका फायदा भीलवाड़ा को मिलेगा। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे करेगी। शुरुआत गुरुवार से हो गई।
रेलवे के रतलाम मंडल पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन नंबर 06181 कोयंबटूर से जयपुर और गाड़ी संख्या 06182 जयपुर से कोयंबटूर चलेगी। पहले फेरे में कोयंबटूर – जयपुर स्पेशल ट्रेन (06181) 7 अगस्त दोपहर 2.30 बजे रवाना हुई। यह 4 सितंबर तक हर गुरुवार को इसी समय कोयंबटूर से रवाना होगी। रतलाम मंडल के कुछ मुख्य स्टेशनों पर रुकेगी। रतलाम सुबह 3:05 बजे पहुंचकर 3:15 बजे रवाना होगी। फिर जावरा, मंदसौर , नीमच ओर चित्तौड़गढ़ में रुकते हुए भीलवाड़ा पहुंचेगी।