बिना मान्यता संचालित निजी स्कूलों और कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भीलवाड़ा ! भीलवाड़ा जिला निजी शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष अर्जुन देवलिया एवं जहाजपुर ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश जैन के नेतृत्व में देवली जहाजपुर से आये कार्यकर्ताओं ने स्कूल समय में अवैध कोचिंग एवं निजी स्कूल जिनकी मान्यता हेतु आवेदन तक नहीं किये गये है ऐसे 60 से 70 स्कूलें अवैध संचालित हो रहे है जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। जिले में बिना मान्यता चल रहे निजी स्कूलों और कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से शिक्षामंत्री को एक पाँच सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया है। इस मांग पत्र में अवैध शिक्षण संस्थानों को बंद कराने और छात्रों को हो रहे आर्थिक नुकसान से बचाने की अपील की गई है।
जिलाध्यक्ष अर्जुन देवलिया ने बताया कि जिले में कई ऐसे स्कूल हैं जिन्होंने शिक्षा विभाग में आवेदन तक नहीं किया है और वे शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों को तुरंत बंद किया जाना चाहिए और उनमें पढ़ने वाले बच्चों का दाखिला किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कराया जाना चाहिए।
जहाजपुर ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश जैन ने बताया कि ऐसे कोचिंग सेंटर जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं, उन्हें भी तत्काल बंद किया जाए ताकि छात्रों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। संगठन ने अवैध स्कूलों और कोचिंग सेंटरों द्वारा अभिभावकों से ली गई मोटी फीस वापस दिलाने की भी मांग की है एवं शहर में इस तरह की स्कूलों का जिला लेवल पर कोर कमेटी बनाई गई है, जिसके अध्यक्ष डॉ. देबीलाल साहू व लोकेश जैन को मनोनीत किया गया, इनके नेतृत्व में टीम सर्वे कर रही है, मान्यता नियमों की पालना नहीं करने वाले स्कूलों एवं बिना मान्यता वाली स्कूलों की सूची बनाकर शीघ्र ही विभाग के आला अधिकार के समक्ष मय सबूतों के प्रस्तुत की जाकर बेनकाब की जायेगी।
इसके अतिरिक्त, मांग पत्र में पिछले दो वर्षों से बकाया आरटीई पुनर्भरण का भुगतान करने और ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों द्वारा अवैध शिक्षण संस्थानों का सर्वे कराकर उन पर कार्रवाई करने की भी मांग की गई है। जिससे शिक्षा का सकारात्मक संदेश जनता तक पहुंचेगा और बच्चों को सही जगह पर अच्छी शिक्षा मिल सकेगी, साथ ही अभिभावकों को भी आर्थिक लूट से बचाया जा सकेगा।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में अजय मेवाड़ा, अतुल चौधरी, भगवान शर्मा, पंकज शर्मा, मुकेश सैनी, यशवन्त मीणा, विजेश पहाड़िया, शहर अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, दिनेश छीपा (पुर), नकुल शर्मा आदि संचालक उपस्थित थे।
