महंत बाबू गिरी महाराज को जन्म दिन की बधाई देने वालों का लगा ताता

X
By - भारत हलचल |11 Aug 2025 6:45 PM IST
भीलवाड़ा( हलचल) संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज का जन्म दिन आज धूमधाम के साथ मनाया गया।
महंत बाबू गिरी महाराज को आज सुबह से ही जन्मदिन की बधाई देने भक्त्त पहुंचने लगे। बधाई देने वालो में विधायक अशोक कोठारी, राधेश्याम सोमानी, गजानंद बजाज, ललित सोमानी, राजकुमार माली,रमेश बंसल ओर महावीर अग्रवाल के साथ ही कारोई से कई भक्त भी महंत को बधाई देने मंदिर पहुंचे। भीलवाडा हलचल परिवार की ओर से भी महंत को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Next Story
