भीमड़ियास विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत भीमड़ियास के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया और हर घर तिरंगे की थीम पर विभिन्न प्रकार की रंगोलिया बनाई गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभारी स्वाति शर्मा ने बताया की हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है इसमें आज रंगोली प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्रों ने उत्साह से भाग लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा से ग्रामीणों में भी देश प्रेम की जागरूकता पैदा होगी और जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाई और आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए अतः आज हम सभी के लिए यह 15 अगस्त एक महत्वपूर्ण दिन है और छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प दोहराया इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण बिड़ला ,अनुपम शर्मा ,ममता वैष्णव आदि उपस्थित रहे ।
