सांवरिया कच्ची बस्ती में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं में जबरदस्त रोष

भीलवाड़ा ! सांवरिया कच्ची बस्ती काशीपुरी 100 फीट रोड पर ओवर ब्रिज के पास पीने के पानी की भयंकर समस्या को लेकर मोहल्ले वासियों में भयंकर रोष गुस्सा होकर मोहल्ले के चौराहे पर इकट्ठा हुए और राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी को इस गंभीर समस्या की जानकारी दी तो तुरंत जलदाय विभाग के अधिकारी अधिशासी अभियंता किशन खोईवाल को इस गंभीर समस्या को फोन से अवगत कराया तो मौके पर भाजपा नेता राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी और जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरीश मीणा पहुंचे और कहा कि भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी द्वारा विधायक कोष से नई पाइपलाइन की स्वीकृति होकर टेंडर हो चुके हैं और कार्य आदेश भी जारी हो चुका है बारिश की वजह से रोड कटिंग का काम बाकी है जिसकी स्वीकृति नगर निगम से मिलते ही तुरंत कार्य शुरू हो जाएगा इस दौरान शिवप्रकाश चन्नाल,मुकेश सहित कॉलोनीवासी उपस्थित थे