बीगोद से निकाली तिरंगा यात्रा , चार के हाथ में तिरंगा बाकी ...

बीगोद से निकाली  तिरंगा यात्रा   , चार के हाथ में तिरंगा बाकी ...
X


बड़लियास (रोशन वैष्णव)

भारतीय जनता पार्टी कि हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत मांडलगढ़ ग्रामीण मण्डल के ग्राम बीगोद से मांडलगढ़ तक तिरंगा यात्रा मांडलगढ़ विधायक की अध्यक्षता स्वदेशी खाओ स्वदेशी अपनाओ भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगा यात्रा शुरू हुई

फोटो में ख़ास बात ये नजर आई की जितने लोग यात्रा में नजर आ रहे हे उनमे मात्र 4या 5 के हाथ ही तिरेगे दिखाए दे रहे हे बाकी फोटो में दिखने की जदीजेहाद में हे .इस दौरान विधानसभा संयोजक अनिल पारीक,उप जिला प्रमुख भीलवाड़ा शंकर गुर्जर, नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह , सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासी उमंग-उत्साह के साथ शामिल हुए।

Next Story