हर घर तिरंगा फहराने के संदेश के साथ निकाली तिरंगा रैली

भीलवाड़ा नवैश्य फेडरेशन जिला महिला संगठन द्वारा निजी फार्म हाउस पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू जिला अध्यक्ष लीला राठी प्रदेश मंत्री कुसुम पोखरना के सानिध्य में हर घर तिरंगा फहराने के संदेश के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया सभी मेम्बर्स ने अपने आस पास के क्षेत्र में जाकर घर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का जिम्मा लिया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। सभी मेम्बर्स ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए व देशभक्ति गीतों का आंनद लेते हुए स्वतन्त्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुलोचना गर्ग,गुणमाला अग्रवाल, जतन हिंगड़, मंजू पोखरना, मधु लोढ़ा ,आभा मित्तल, अंजू शाह, कल्पना माहेश्वरी, वन्दना अग्रवाल, स्नेहलता पटवारी, शशि सिंगल ,मंजू नागौरी, शशि अजमेरा ,मधु काबरा ,सपना अग्रवाल, बनिता जैन, सीमा लोढ़ा आदि मेम्बर्स उपस्थित थे।