पानी की टंकी व स्टेंड भेंट

X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह के द्वारा बच्चों के पानी पीने के लिए प्लास्टिक की टंकी व स्टैंड भेंट की जिसे देखकर बच्चों के चेहरे के खिल उठे । प्रधानाध्यापिका सरिता व्यास ने बताया कि भीलवाड़ा के व्यवसाय कैलाश कोठारी द्वारा विद्यालय में प्लास्टिक की टंकी व स्टेंड भेंट किया । इस दौरान ग्रामीण भंवर जाट, सांवर वैष्णव, नंदलाल जाट, नारायण डेगर आदि कई मौजूद रहे ।।
Next Story