साइकिल क्लब ने निकाली तिरंगा रैली, अधिकारियों ने भी चलाई साइकिल
भीलवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत जिला परिषद, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में भीलवाड़ा साइकिल क्लब ने तिरंगा साइकिल रैली निकाली। क्लब प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि रैली को सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह, समाजसेवी तिलोकचंद छाबड़ा व लोक अदालत के न्यायिक सदस्य गोवर्धनसिंह कावड़िया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली सुबह 7:30 बजे जिला कलेक्टरेट से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुई। प्रतिभागियों ने तिरंगा झंडा लगाकर “तिरंगा हमारा—सबसे प्यारा”, “हर घर तिरंगा—हर दिल तिरंगा” जैसे देशभक्ति के नारे लगाए। आमजन के साथ अतिथियों व कई अधिकारियों ने भी साइकिल चलाकर देशभक्ति का संदेश दिया।सांसद श्री अग्रवाल ने उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु आभार व्यक्त किया। जिला कलेक्टर श्री संधू ने कहा कि यह रैली देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के साथ-साथ नागरिकों को तिरंगे के महत्व एवं सम्मान के प्रति जागरूक करने का एक सफल प्रयास है।