बिजौलिया में चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी के आरोपी गिरफ्तार, गले में अपराध कबूल ने की तख्तियां डालकर कस्बे में कार्रवाई परेड|

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) बिजौलिया थाना पुलिस ने आम जन में विश्वास एवं अपराधियों में डर के स्लोगन को सही साबित करते हुए चैन स्नैचिंग और बाइक चोरी के दो अपराधों में लिप्त सभी अपराधियों के गले में जुर्म कबूल की हुई लाइन लिखी तख्तियां गले में डालकर कस्बे में परेड करवाई। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त बदमाशों को संदेश देने के उद्देश्य से प्रथम बार की गई इस प्रकार की कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस द्वारा इस प्रकार की गई कार्रवाई से आम जन में सकारात्मक चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि 2 अगस्त को कस्बे में हुई चेन स्नेचिंग और 29 अप्रैल को मीणा छात्रावास में निजी विवाह समारोह मैं शामिल होने आए अधिवक्ता की बाइक चोरी के दो मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध में लिप्त आरोपियों के द्वारा की गई लूट का पर्दाफाश किया। थाना पुलिस के द्वारा बिजौलिया निवासी सभी आरोपियों को सिविल न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया। न्यायालय में पेश करने के पूर्व थाना पुलिस के द्वारा आरोपियों कि कस्बे में परेड करवाई। परेड के दौरान सभी आरोपियों के गले में आगे और पीछे "में चोर हूं" "मैं चोरी का मास्टरमाइंड हूं" की लाइन लिखी हुई थी। चेन स्नेचिंग मामले में मुख्य आरोपी एवं मास्टरमाइंड आयुष लक्षकार, रवि सोनी, अश्वनी वैष्णव को गिरफ्तार किया गया। वही बाइक चोरी में कैसरगंज निवासी अरुण धोबी, ऐजाज मोहम्मद, मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस के अनुसार अपराधियों से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलने की भी संभावना है।