महावीर इंटरनेशनल क्वींस ने कच्ची बस्ती में बच्चों को तिरंगे का महत्व समझाया, सफाई कर दिया स्वच्छ भारत का संदेश

महावीर इंटरनेशनल क्वींस ने कच्ची बस्ती में बच्चों को तिरंगे का महत्व समझाया, सफाई कर दिया स्वच्छ भारत का संदेश
X


भीलवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल क्वींस ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रामधाम स्थित कच्ची बस्ती में पहुंचकर अनोखे अंदाज़ में देशभक्ति का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बच्चों को तिरंगे का महत्व समझाते हुए झंडे वितरित किए गए और आसपास की जगहों की सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा दिया गया।

देशभक्ति और स्वच्छता का संगम

संस्था अध्यक्षा किरण बाफ़ना ने तिरंगे और स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी रोचक व प्रेरणादायक जानकारियां दीं। रोनिका कोरानी ने साफ-सफाई के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।





उत्साह से भरा कार्यक्रम

इस मौके पर सह मंत्री दीपिका पाटनी, कार्यकारिणी सदस्य वन्दना पालीवाल, मोनिका खारीवाल, चांदनी वेष्णव, पूजा जैन, विजया मेहता, पिंकी सोनी, भावना जैन, सदस्य सोनिया वेष्णव, अंजलि नागौरी, सीमा जैन, पूनम नायक आदि बहनों ने देशभक्ति गीत गाकर उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Next Story