हमीरगढ़ में निकाली तिरंगा यात्रा विद्यालयों में हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)

पूरे उत्साह-उमंग और सबकी भागीदारी के साथ देश भर में हर-घर तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है, जिसे देश भर के घरों में तिरंगा फहराने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस उपलक्ष्य में देश भर में 9 अगस्त से शुरू किया गया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

इसी उपलक्ष में हमीरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में गुरुवार को नगरपालिका हमीरगढ़ में स्वाधीनता दिवस पर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता थीम के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गए हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार, तहसीलदार भवंर लाल सेन ,अधिशाषी अधिकारी, भानुप्रताप सिंह राणावत, कनिष्ठ

अभियंता मनीष श्रीवास्तव ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य प्रमिला

बैरागी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीमा लुहार, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संतोष कुमार विश्नोई, सेठ घासी लाल सामर रा.व.उपा.व.स.वि. डॉ. कृष्णगोपाल जांगिड़ एवं इन विद्यालयों के सभी अध्यापको व छात्रा व छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया गया। इसके साथ ही विद्यालयों द्वारा रंगोली कार्यक्रम व भक्ति संगीत कार्यक्रम में भाग लिया गया।

विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता व भक्ति संगीत में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों

को पारितोष किया गया। नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों

द्वारा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया गया। तिरंगा

रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के कर्मचारी

मनोहर लाल दत्त (कनिष्ठ सहायक तकनीकी) व एमएसआरजीवाइ के वर्करो

द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया।

Next Story