सवाईपुर में दो माह से चंबल पाइपलाइन में लीकेज, तेजाजी महाराज मेले की तैयारियों पर असर

सवाईपुर (सांवर वैष्णव) । सवाईपुर कस्बे में तेजाजी महाराज मंदिर के सामने बीते दो महीने से चंबल परियोजना की पाइपलाइन में लीकेज होने से लगातार पानी बह रहा है। ग्रामीणों और कमेटी द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद अब तक लीकेज की मरम्मत नहीं की गई है।
गौरतलब है कि आगामी 1 सितंबर को तेजाजी महाराज मंदिर में एक दिवसीय मेले का आयोजन प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लेकिन पाइपलाइन से हो रहे लीकेज के चलते चौक में पानी भर रहा है, जिससे न सिर्फ आयोजन की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं, बल्कि मंदिर के बाहर चल रहे निर्माण कार्य को भी नुकसान पहुंच रहा है।
ग्रामीण रोडू मल गाड़री ने बताया कि कुछ समय पहले मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अभी प्रगति पर है। उसी दौरान मंदिर के बाहर से गुजर रही पाइपलाइन में लीकेज हो गया। प्रारंभ में ग्रामीणों व कमेटी द्वारा अस्थायी रूप से मरम्मत करवाई गई थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद पुनः लीकेज हो गया। इसके बाद कई बार चंबल परियोजना के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कमेटी के सदस्यों ने अधिकारियों से पाइपलाइन को मंदिर के आगे से शिफ्ट करने का भी प्रस्ताव दिया, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या ना हो। लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद न तो लीकेज की मरम्मत हुई और न ही पाइपलाइन को हटाया गया। इस लापरवाही से जहां मेले की तैयारियां बाधित हो रही हैं, वहीं निर्माणाधीन मंदिर का कार्य भी अटका हुआ है। ग्रामीणों व कमेटी ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
