सवाईपुर में बारिश की कमी से किसान परेशान, इंद्रदेव को मनाने में जुटे

सवाईपुर में बारिश की कमी से किसान परेशान, इंद्रदेव को मनाने में जुटे
X

सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। आषाढ़ और सावन बीतने के बाद भादवे में सवाईपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इंद्रदेव की बेरुखी क‍िसानों की चिंता बढ़ा रही है। लंबे समय से बारिश नहीं होने के चलते किसान अब इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों में जुट गए हैं।

कस्बे और ग्रामीण अंचलों में किसान ढोल-नगाड़े बजाकर भगवान इंद्र की आराधना कर रहे हैं। ग्रामीण मान्यता के अनुसार, जब वर्षा नहीं होती है तो इंद्रदेव की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और अच्छी बारिश करते हैं। इसी विश्वास के साथ किसान अब आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं।

सवाईपुर क्षेत्र में 31 जुलाई के बाद से बारिश का सिलसिला पूरी तरह थम गया है। पिछले 18 दिनों से बूंद भी नहीं गिरी, जिससे खेतों में नमी समाप्त हो चुकी है और मिट्टी सूख चुकी है। खेतों की यह स्थिति किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही है।

मक्का की फसल अब पूरी तरह बारिश पर निर्भर हो गई है। जिन किसानों के पास कुओं या अन्य साधनों से सिंचाई की सुविधा है, वे किसी तरह पिलाई कर फसल बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अधिकांश किसानों के पास सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे उनकी फसलें सूखने की कगार पर पहुंच चुकी हैं।

अब किसानों की फसलें पूरी तरह मौसम की मेहरबानी पर निर्भर हैं। यदि जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। किसान भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्दी ही बादल बरसें और खेतों में फिर से हरियाली लौटे।

Tags

Next Story